रायगढ ( कोसीर ) गोल्डी कुमार
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांछी योजना चिरायु आज पुरे प्रदेश में एक नए आयाम की ओर बढ़ रहा है और चिरायु की टीम मेहनत और लग्न से अपने अपने क्षेत्र के शासकीय स्कुलो आंगनबाडी केन्द्रो में जाकर जमीनी स्तर पर नियमित जाँच ईलाज व आवश्यकता अनुशार बच्चों के बेहतर इलाज के लिए निशुल्क इलाज के लिए बड़े अस्पताल ले जाया जाता है ।
सत्र 2014 से 2015 में चिरायु योजना राष्ट्रिय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बरमकेला ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरायु टीम के चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभुदयाल खरे ,डॉ बबीता पटेल ,फार्मासिस्ट कु कविता नायक ,सत्येंद्र बंजारे व ए. एन. एम. कु अनिता ताण्डि, कु ब्रजेश सिंह द्वारा पुरे सत्र भर जांचोपरांत कई गम्भीर मरीज को चिन्हांकित किये गए और अच्छे ईलाज के लिए आपरेशन की आवश्यकता पड़ी जिन्हें शासन की योजना के तहत प्रथम चरण में 39 मरीजों का बिमारी के अनुशार ईलाज के हेतु शासन से राशि आवंटन किया जिनका ईलाज श्री नारायाणा अस्पताल रायपुर में किया जाता है अब तक 9 मरीजों का सफलता पूर्वक आपरेशन किया जा चूका है जिसमे 5 का ह्रदय से सम्बंधित 1 का अस्थि बाधित 3 का क्लब फुट शामिल है आपरेशन के बाद लौटे मरीज गीतेश ,अमित ललित ,खीरेन्द्र,सुषिमता,जयप्रकाश ,किरण राज विश्व कुमार आदि के परिजनों से चिरायु टीम बरमकेला के सदस्यों ने पुनः मिलकर उनका कुशलछेम जाना जिस पर परिजनों ने चिरायु टीम बरमकेला का दिल से आभार व्यक्त किया व चिरायु टीम के कार्य की सराहना की शेष मरीजों का ऑपरेशन ईलाज के लिए जाँच उपरान्त लाईन अप किया जा रहा है जिसमें जन्मजात हदृय रोग,जन्मजात क्लब्फुट ,अस्थिबाधित बिमारी के गम्भीर मरीज शामिल होंगे