तफरीह फैमिली विथ हेल्थ कार्निवल में लड़कियों ने एक्सपर्ट से सीखे सेल्फ डिफेंस के गुण.. मंत्री अमरजीत भी हुए शामिल

भिलाई. जिले में हर रविवार की तरह आज भी तफरिह फैमली विथ हेल्थ कार्निवाल का आयोजन किया गया. तफ़रीह में आज मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत शामिल हुए. इस दौरान विभिन्न आयोजन किए गए. यहाँ लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की शिक्षा दी गई. उन्हें बताया गया कि उनके साथ अगर कोई मनचला गलत हरकत करता है. तो उससे अपने आप को कैसे बचा सकती है. मंच पर एक्सपोर्ट लोगों की टीम ने लड़कियों को स्वयं की रक्षा करने का कला सिखाया. इसके बाद पालकों को बताया कि वे कैसे बच्चों के अपहरण होने जैसे घटना से बच सकते है. पालकों को बताया गया कि वे अपने बच्चों को जागरूक कर अपहरण से बचा सकते है. इसके बारे में भी मंच पर एक्सपर्ट की टीम ने सभी पालकों को जानकारी दी.

img 20191215 wa00385547883167911352828

यह देख कर मंत्री भगत ने खुश होकर कहा कि, इस कार्यक्रम में आकर बहुत खुश हूं. ऐसा लग रहा है, जैसे कोई उत्साह, मनोरंजन और खुशियों का मेला लगा दिया हो. मैं काफी अचंभित हूं, यह कार्यक्रम काफी अनूठा और अनुकरणीय है. इसका सभी को अनुसरण करना चाहिए.

img 20191215 wa00304107196359726827438

महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि भिलाई एक परिवार है और हमारा भिलाई परिवार मिल कर इस आयोजन को रह रहे है. इस आयोजन में शामिल हो कर मंत्री अमरजीत भगत सिंह हमारे भिलाई परिवार में शामिल हो गए हैं या हम सबके लिए बहुत ही खुशी की बात है. मंच संचालन आशीष यादव ने किया.

img 20191215 wa0031382365414362999756

आज तफरीह में सबसे ज्यादा रोमांचक और आकर्षण का केंद्र रहा सिख समाज का गतका कार्यक्रम. सिख समाज के जवानों ने हैरतअंगेज स्टंट दिखाए. यहाँ सायकल स्टंट भी हुआ. जिसे देख कर लोग काफी खुश हुए. यही नहीं बच्चों के लिए साप सीढी और कई मनोरंजन खेल हुए. इसके अलावा कुरूद के जगमग ज्योत पंथी कला समिति के कला कारो ने अपने नृत्य का प्रदर्शन किया.

img 20191215 wa004264044522271244384

सेल्फी विद साइबर संगी के माध्यम से पुलिस की साइबर एक्सपर्ट टीम के जवानों ने युवाओं को साइबर समस्याओं से निपटने की तकनीक बताई. एक्सपर्ट ने बताया कि पेट्रोल डलाते समय, होटल में खाना खाने के बाद बिल पे करते समय डेबिट कार्ड में पिन कोड चुप कर डाले. एटीएम पासवर्ड कुछ समय मे बदलते रहे. अपना पासवर्ड किसी को न बताएं और पासवर्ड बटन दबाते समय हमेशा छुपाकर बटन दबाएं. ऐसे और भी कई रोचक और जुड़ी जानकारियां दी गई.