एक मई मजदूर दिवस पर इकट्ठा होंगे हजारों श्रमिक
अम्बिकापुर
ट्रेड यूनियन कौंसिल छत्तीसगढ़ द्वारा आदिवासी बाहुुल्य सरगुजा में श्रम श्री अलंकरण समारोह के इस बीसवें वर्ष के बाद अब ट्रेड यूनियन क्षेत्र में ग्राम सभा को सशक्त बनाने के लिये अभियान चलायेगा। आज इस संबंध में ट्रेड यूनियन के प्रांताध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राम सभा जिस दिन सशक्त हो जायेगी। मजदूर भी सशक्त हो जायेंगे। राजनीतिकरण भी जहां कम होगा, वहां ग्रामीणी करण ज्यादा हो जायेगा। ग्राम सभा के सशक्त हो जाने से जो भी नेता सामने आयेंगे वे उन्हीं के बीच से निकलेंगे। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि दो दसक पूर्व श्रमवीरों को संगठित करने के विषय में रोपा गया यह बीज अब वृक्ष का रूप लेने लगा है। सभी के समन्वित प्रयास से सतत आयेाजन की श्रृंखला में पुनरू आगामी 1 मई रविवार को श्रमिक दिवस के अवसर पर राजमोहिनी भवन के सभागार में श्रमिक महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर 11 श्रमिकों को सरगुजा श्रम श्री सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में श्रमवीरों का पंजीयन होगा। आंतरिक विचार विमर्श होगा, श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु अनेक योजनाओं पर चर्चा होगी तथा तत्संबंध में प्रस्ताव पारित किये जायेंगे। 1 बजे से सम्मेलन का खुला सत्र प्रारंभ होगा। इस दौरान स्व. सहायता समूह की विकास एवं जनहित में अहम भूमिका विषय पर विचार गोष्ठी भी रखी गई है। तत्पश्चात श्रमिकों की समस्याओं पर खुली चर्चा एवं उनके निराकरण की रूप रेखा तय की जायेगी।
कौंसिल ने गत वर्ष एक गांव को गोद लेकर संबंधित विकास का वादा किया था। इसी क्रम में ट्रेड यूनियन कौंसिल ने ग्राम कतकालो का चयन किया है। गांव की सबसे बड़ी समस्या बिजली की थी, कौंसिल ने पहलकर गांव में ट्रांसफार्मर लगवाया और गांव की बिजली की समस्या का निराकरण हुआ है। शराब बंदी एवं अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता की भावना का असर भी दिखाई देने लगा है। काफी लोग शराब छोड़ चुके हैं। शराब बंदी की ओर काफी गहन प्रयास ग्रामीणजनों के द्वारा किये जा रहे हैं। स्वच्छता तथा खुले में शौच मुक्तता के प्रति जागरूकता बढ़ी हे। कौंसिल ने गांव के सरकारी स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दिलाने की पहल शुरू की है। जल्द ही यह योजना मूर्त रूप लेगी और कतकालो में अंगे्रेजी माध्यम का शासकीय स्कूल होगा। कौंसिल की ओर से कतकालो गांव का प्रभार कौंसिल के राकेश गुप्ता को दिया गया है, जो कतकालो ग्राम के विकास के लिये समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। कौंसिल के द्वारा पूर्व वर्षांे की भांति विगत वर्ष भी पुराने कपड़े एकत्र कर इनको ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों को वितरित करने का कार्य किया गया है तथा वृक्षारोपण का कार्य भी सतत रूप से जारी है। कौंसिल के सदस्यों द्वारा 11 जरूरतमंद छात्रों को गोद लेकर उनकी शिक्षा की व्यवस्था की गई। 500 श्रमिको का 1 वर्ष का बीमा कराया गया था जिसकी प्रीमियम की राशि कौंसिल द्वारा मर्ज की गई। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का पंजीयन कराने में सहयोग, श्रमिकों को इलाज, उपचार, दवाईयों के लिये मदद, कौंसिल के द्वारा ग्रामीण श्रमिकों की समस्याओं तथा उनके अपने वैधानिक हक दिलाने के लिये सतत प्रयास किया जा रहा है। इस वर्ष आयोजित महासम्मेलन में लगभग आठ हजार से अधिक श्रमिकों के भाग लेने की संभावना है। आज प्रेसवार्ता के दौरान ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष द्वितेंद्र मिश्रा, सदस्य लक्ष्मी सिंहा, अनिमेश श्रीवास्तव, सायरा बानो, कतकालो के सरपंच सहित अन्य उपस्थित थे।