गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया UC अब यूज कीजिये इन्डियन एप्स ME…

चीनी ई-कॉमर्स दिग्गज अली बाबा के स्वामित्व वाला UC ब्राउजर को गूगल ने प्ले स्टोर से कथित तौर पर हटा दिया है. आपको बता दें कि यह ऐप भारत में डाउनलोड किया जाने वाला छठे नंबर का ऐप है. प्ले स्टोर में सर्च करने पर यह ऐप नहीं दिख रहा… अब आपको UC की जगह इन्डियन एप्स ME का उपयोग करना होगा.. आपको बता दें की ME ब्राउसर फास्ट भी है और यह आपकी पर्शनल जानकारिया सेव नहीं करता अर्थात यह एप्स पूरी तरह सुरक्षित है.. पूर्व में भी हमने चीने एप्स UC के द्वारा लोगो की पर्शनल जानकारिया सेव करने और उसे लीक करने की जानकारी दी थी और अब गूगल ने उसे अपने प्ले स्टोर से भी हटा दिया है..

Random Image

ME ब्राउजर डाऊनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mebrowser.webapp&hl=en