अम्बिकापुर भारत मे सभी धर्मों को मानने वाले लोग रहते है,, सभी धर्म के त्यौहार में सामाजिक और धार्मिक सौहार्द का माहौल भी देखा जाता है,,, लेकिन जब-जब बयार चुनावी बह रही हो तो, सौहार्द पूर्ण माहौल के मायने भी निकाले जाने लगते है,,, ऐसा ही बीती रात क्रिसमस के त्यौहार में देखने को मिला,, जब जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता इस जश्न में मसीही समाज के लोंगो को चाय पिलाते नज़र आये,, इतना ही नही इन लोगों ने ईसाई समाज के धर्म गुरु बिशप पतरस मिंज को भी चाय पिलाई।
चाय पिलाना और वो भी कड़ाके की इस ठंड में मनाए जाने वाले क्रिसमस त्यौहार में कोई राजनीति नही हो सकती,, लेकिन जब मौका कांग्रेस के परंपरागत वोटर माने जाने वाले मसीही समाज के लोगो को जोगी कांग्रेस द्वारा चाय पिलाने का हो तो फिर माहौल में राजनैतिक खुसबू आना भी लाज़मी है,, दरसअल अम्बिकापुर के नवापारा चर्च में हर साल की तरह इस साल भी क्रिसमस के त्यौहार मनाने पूरे संभाग के तकरीबन 50 हज़ार लोगों की मौजूदगी थी,, लिहाज़ा मौके का राजनैतिक फ़ायदा उठाने के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता अपने संभावित विधायक उम्मीदवार दानिश रफ़ीक के साथ नवापारा चर्च के सामने अपने पार्टी के बैनर पोस्टर से लदे स्टॉल पर मौजूद हो गए,, और चर्च में आने जाने वाले लोगों को चाय परोसने लगे,, इस दौरान मसीही समाज के धर्म गुरु बिशप पतरस मिंज भी जनता कांग्रेस के स्टाल में पहुचे और चाय का लुत्फ़ लिया.. लेकिन अगर जोगी कांग्रेस की चाय सरगुजा प्रांत के बिशप के मन को भा गई तो फिर चुनाव मे कई का दिल भी टूट सकता है……. बहरहाल वैसे तो ये जोगी कांग्रेस का पहचान बनाओ, जनाधार बढाओ वाला राजनैतिक स्टंट लग रहा है,,, लेकिन इस प्रकार के स्टंट से प्रमुख दल के लोग संट भी हो सकते है,,,,