दक्षिण भारत में ओखी चक्रवात ओर अधिक तेज होकर जबरदस्त चक्रवाती तूफान में बदल गया है. यह अरब सागर की तरफ चला गया है. इसके कारण तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. कन्याकुमारी सहित पांच जिलों के स्कूल कालेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.दूसरी तरफ 22 लापता मछुआरों की तलाश और तेज कर दी गई है. नौसेना ने 8 मछुआरों को इससे बचा लिया है.बता दें कि तमिलनाडु और केरल के विभिन्न इलाकों में तेज बारिश जारी है. इस बारिश के कारण तमिलनाडु और केरल में 9 लोगों की मौत हो गई थी.