 
        यूपीएससी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को बड़ा झटका लगा है। UPSC ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ये परीक्षा 26 मई को होने वाली थी। लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण मंगलवार को इसे 16 जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
यूपीएससी ने क्या कहा?
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) एवं अन्य अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी हर साल तीन चरणों प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराता है।
यूपीएससी ने कहा, ‘आसन्न आम चुनाव कार्यक्रम के मद्देनजर आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा -2024 को स्थगित करने का निर्णय लिया है, जो 26 मई के बजाय 16 जून को होगी। यह परीक्षा भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2024 के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का भी काम करती है।’ गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे। मतगणना चार जून को होगी।
इन्हें भी पढ़िए – छत्तीसगढ़: विष्णु सरकार के सुशासन में KCC लोन के नाम पर हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा, जानिए क्या है पूरा मामला; जांच हुई तो जाएंगे जेल
सरकार ने इस विभाग के 2.56 लाख कर्मचारियों को दिया तोहफा, अब यूं बढ़ेगी सैलरी

 
         
         
        