कॉंग्रेसियो की माँग पर खाद्यमंत्री ने दूर की खाद की किल्लत


सीतापुर: समितियों में खाद की कमी से परेशानी झेल रहे किसानों को अब खाद की किल्लत नही झेलनी पड़ेगी।कॉंग्रेसियो द्वारा इस ओर ध्यानाकर्षण कराने के बाद क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने किल्लत दूर करने समितियों में खाद भंडारण करने के निर्देश दिए हैं।


विदित हो कि मानसून सक्रिय होने के साथ ही क्षेत्र के किसान खेती-बाड़ी को लेकर भविष्य की तैयारी शुरू कर दी है।इसी तारतम्य में किसान अपने पास खाद का भंडारण करना शुरू कर दिया था पर समितियों में खाद की कमी की वजह से उनकी सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई।जब भी किसान समिति जाता खाद के अभाव में वहाँ से खाली हाथ वापस लौट आता।लंबे समय से समितियों में खाद की कमी बने रहने की वजह से किसान परेशान होने लगे थे।किसानों की यह परेशानी जब ब्लॉक काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष तिलक बेहरा समेत मंत्री प्रतिनिधि गणेश सोनी संदीप गुप्ता को पता चला तब उन्होंने क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत को अवगत करा खाद की किल्लत दूर कराने की माँग की।कॉंग्रेसियो के ध्यानाकर्षण के बाद खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने तत्काल कलेक्टर को निर्देश देते हुए समितियों में क्षमतानुसार खाद का भंडारण करने के निर्देश दिए है।इस संबंध में ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा ने बताया खाद्यमंत्री के इस निर्देश के बाद जल्द ही समितियों में खाद का भंडारण हो जायेगा।जिससे खाद की किल्लत दूर हो जाएगी और किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मिलने लगेगा।