अम्बिकापुर .. सरगुजा जिले क शिक्षाकर्मियों के शिक्षा विभाग में संविलियन के बाद पहला वेतन जमा होने का सिलसिला आज से शुरू हो गया है।बढ़े हुआ वेतन व माह के अंतिम तारीख को वेतन प्राप्त होने में शिक्षक संवर्ग में हर्ष व्याप्त है। आपको बता दें 23 वर्ष के संघर्ष के बाद प्रदेश के मुखिया डॉक्टर रमन सिंह ने शिक्षाकर्मियों को शिक्षा विभाग में संविलियन करने का निर्णय अंबिकापुर के सभा में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में किया था।जिसके क्रियान्वन पर शिक्षा विभाग का पूरा अमला दिन-रात कर जुटा था। जुलाई 2018 का वेतन माह के अंतिम दो दिवस 30 एवं 31 जुलाई को भुगतान करने के निर्देश शिक्षा विभाग के सचिव गौरव द्विवेदी ने अपने मातहत अधिकारियों को दिए गए थे।
सरगुजा जिंला में कलेक्टर किरण कौशल के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी के ततपरता व जिंला शिक्षाधिकारी संजय गुप्ता व पूरी टीम के अथक प्रयास से ही सभी का संविलयन प्रक्रिया व उसके बाद माह के अंतिम दिवस से पूर्व वेतन भुगतान हो सका है। छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने सरकार व जिंला प्रशासन की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया है।
श्री वर्मा ने कहा कि हमारे ऐतिहासिक संघर्ष का फल निश्चित है गौरवपूर्ण है। हमारे लिए यह किसी सपना से कम नहीं। और यह सब सवेदनशील मुख्यमंत्री व प्रशासन के लगातार ततपरता से ही हो सकता है।श्री वर्मा ने ट्रेजरी व समस्त विकासखण्ड के बी ई ओ व उनके समस्त स्टाफ का भी सक्रियता के साथ मेहनत के लिए आभार व्यक्त किया है।आज सम्भाग के अंबिकापुर व बलरामपुर जिंला में संविलियन पश्चात पहला सातवें वेतन LB शिक्षक संवर्ग के खाते में जमा होने की जानकारी आने लगी है। ऐसे ही मैसेज अंबिकापुर से छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह जी ने पहली जानकारी दिया कि उनके खाते में संविलियन पश्चात जुलाई माह का वेतन जमा हो गया है। पहला वेतन पाकर हरेन्द्र सिंह ने कहा निश्चित ही 23 वर्ष के संघर्ष के बाद समान काम समान वेतन समान पद समान विभाग के बहुत करीब पहुंच गए है।संविलियन में जो विसंगति है उसे दूर करने का प्रयास संघ द्वारा किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के मंशानुरूप कल 31 जुलाई तक प्रदेश के सभी एलबी शिक्षक संवर्ग को माह जुलाई का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा।
आभार व्यक्त किया
इस दौरान छतीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के भरत सिंह,अमित सिंह , अरविन्द सिंह , विक्रम श्रीवास्तव , राजेश सिंह धनंजय जायसवाल राजेश गुप्ता ,काजेश घोष , प्रदीप राय , रोहिताश शर्मा , रामबिहारी गुप्ता , अनिल तिग्गा , संजय चौबे , सुरित राजवाड़े, करन जोगी , लव गुप्ता,नाजिम खान , प्रभाकर सिंह, लखन राजवाड़े , राकेश पांडेय , अजय मिश्रा , अमित सोनी , रणबीर सिंह ,जवाहर खलखो, शुशील मिश्रा, रमेश यागिक , योअल लकड़ा,नीतू सिंह,विनीता सिंह , संगीता सिंह, कुमुदिनी मिंज, कंचनलता श्रीवास्तव , अनीता तिवारी , प्रतिमा नामदेव , अर्चना बरवा समेत संगठन की पूरी कार्यकारणी ने मुख्यमंत्री व जिंला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।