बिश्रामपुर पारसनाथ सिंह श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर.आँचला जिला सूरजपुर के निर्देशन व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री डी.के.सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में आज ग्राम कुंमदा बस्ती में चलित थाना का आयोजन थाना बिश्रामपुर के द्वारा किया गया। चलित थाना में ग्राम कुंमदा, गांगीकोट, लक्ष्मणपुर व कमलापुर के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। चलित थाना में थाना प्रभारी द्वारा नागरिको से पुलिस के कार्यों में सहयोग करने की अपील की गई तथा संवेदनशील विषयों पर चर्चा करते हुए साइबर अपराध, बैंक एटीएम ठगी, मोबाइल ठगी, रकम दोगुना करने संबंधी ठगी, मोबाइल टावर लगाने संबंधित ठगी, व्हाट्सएप्प – फेसबुक के संबंध में जागरूकता लाने, कोयला कबाड़ चोरी में प्रभावी रोकथाम हेतु मदद। महिलाओं से संबंधित अपराध, महिला परामर्श केंद्र संबंधी जानकारी, महिला डेस्क संबंधी जानकारी, क्षेत्र में हो रही नर्सरी की अवैध कटाई को रोकने एवम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की समझाईस दी गई साथ ही चलित थाना में ग्राम कुंमदा बस्ती व गांगीकोट के नवयुवाओं को पुलिस मित्र बनाकर उन्हें पुलिस मित्र का बैच थाना प्रभारी बिश्रामपुर श्री सुनील तिवारी द्वारा लगाकर सम्मानित किया गया। चलित थाना के आयोजन में सहायक उप निरीक्षक देवनाथ चौधरी, विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत सिंह, आरक्षक प्यारे लाल, इमरान खान, अखिलेश पांडेय उपस्थित रहे।