प्रधानमंत्री आवास निर्माण कराये बिना ही सरपंच ने किया राशि गबन

सीतापुर अनिल उपाध्याय ग्राम पंचायत रायकेरा के सरपंच ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवंटित आवास का निर्माण कराये बिना ही योजना की राशि आहरण कर गबन कर लिया।सरपंच ने पड़ोस में बन रहे आवास को अपना बता इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया।आवास मित्र सहित ग्रामीणों को जब सरपंच की इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिली तब उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जाँच हेतु ज्ञापन सौंपा और सरपंच के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की माँग की।मामले की गम्भीरता देख अधिकारी द्वारा जाँच के आदेश दिये जाने के बाद भी बाबू द्वारा मामला दबाये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत रायकेरा के सरपंच कलिंदर राम के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास आवंटित हुआ था और आवास निर्माण हेतु उसके खाते में पहली किश्त की राशि भी जमा करा दी गई थी।किन्तु सरपंच ने आवास निर्माण हेतु खाते में जमा पहला किश्त आहरण करने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नही किया बल्कि उसने पड़ोस में बन रहे आवास को अपना दर्शा अधिकारियों के आँखों मे धूल झोंकते हुये दूसरा किश्त भी जारी करा लिया।किश्त जारी होने के बाद भी सरपंच ने काम शुरू नही किया और बगैर निर्माण कराये ही दूसरे किश्त की राशि भी आहरण कर लिया। उच्चाधिकारियों के दबाव के बाद चयन-सूची के आधार पर गाँव मे बनने वाले प्रधानमंत्री आवास का जब मूल्यांकन होने लगा तब सरपंच द्वारा किये गये इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।खुलासे के बाद ग्रामीणों ने सरपंच की इस भूमिका पर सवाल खड़े करते हुये कहा की लोगो को इस योजना के प्रति जागरूक करने एवं इसका लाभ दिलाने हेतु आवास निर्माण करने के बजाये सरपंच प्रधानमंत्री आवास निर्माण की आड़ में फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहा है जो बेहद शर्मनाक है। इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा और आम जनता भी सरपंच के पद चिन्हों पर चलकर इस तरह के फर्जीवाड़े को अंजाम देने लगेंगे।इस सम्बंध में आवास मित्र ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को पूरी वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया है जबकि ग्रामीणों ने जाँच की माँग सहित सरपंच के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की माँग की है।मामले की गम्भीरता देख अधिकारी ने जाँच के आदेश दे दिये किन्तु बाबू द्वारा मामला दबा दिये जाने से ग्रामीणों काफी आक्रोश में है। इस सम्बंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की मंशा अनुरूप कार्रवाई किया जायेगा