अम्बिकापुर(क्रांति रावत) जिले के उदयपुर ब्लाक मे, संचालित परसा ईस्ट एवं केते बासन कोल परियोजना में कोल वाशरी का काम देखने में लगी मैकनली भारत कम्पनी के कर्मचारियों को खदान लेके जा रही राजधानी बस उदयपुर से बासन के बीच जंगल मे अनियंत्रित होकर पलट गई.. घटना के दौरान बस में 25 से 30 कर्मचारी सवार थे…बस इस स्थिती मे पलटी थी कि घटना के बाद बस सवार लोग गाड़ी का शीशा तोड़कर किसी तरह बाहर निकले… घटना में चार से पांच लोगों को चोटें आई जिन्हें निजी वाहन से इलाज के लिए उदयपुर अस्पताल भेज गया है… जो लोग घटना के बाद सुरक्षित थे उन्हें दूसरी बस से खदान में काम के लिए भेजा गया.. घटना दोपहर 2 बजे करीब की बताई जा रही है..
इधर इस संबंध मे जब उत्खन्न करने वाले कंपनी अदानी कंपनी के स्थानिय अधिकारी श्री राय से बात की गई तो उन्होंने इस गंभीर घटना को काफी हल्के मे लेते हुए कहा कि हादसा कोई बडा नही था. और वैसे भी बस और कर्मचारी दोनो ठेका कर्मचारी हैं…