अम्बिकापुर क्षेत्र के विधायक व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव ने आज सोमवार को स्थानीय साइन्स कालेज का निरीक्षण किया.. और छात्रों की मांग पर कालेज में सीसीटीव्ही लगवाने की घोषणा की..जिससे कालेज के छात्र काफी खुस है.. ख़ास कर छात्राए CCTV लगने के बाद कालेज में सुरक्षित माहौल को लेकर अब निष्फिक्र हो सकेंगी..
दरअसल आज नेता प्रतिपक्ष टी. एस. बाबा के द्वारा साइंस कॉलेज का भ्रमण किया गया तथा छात्रों की समस्याए सुनी गई.. छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष जायसवाल व सतीश बारी द्वारा सीसीटीवी कैमरा की मांग नेता प्रतिपक्ष महोदय के समक्ष की गई, जिस पर तत्काल प्रभाव से 1 हफ्ते में CCTV कैमरा लगवाने का आश्वासन दिया गया। साथ ही प्रायोगिक लेब, लाइब्रेरी, सिटी बस की व्यवस्था ठीक कराने का भी आस्वासन दिया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमति के.एल विश्वकर्मा के द्वारा नेता प्रतिपक्ष का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशीष जायसवाल, सतीश बारी, धीरज गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, लष्मी नारायण, कपिल, अनुज, प्रिंस, हर्ष जायसवाल और महाविद्यालय के छात्र छात्राए उपस्थित थी।