छत्तीसगढ़ भारत के अंदर सबसे अमीर है, लेकिन विडंबना कि यहां के लोग गरीब है : आप

आम आदमी पार्टी की अम्बिकापुर में सभा संपन्न

अम्बिकापुर  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी व दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय उपस्थित हुए, राय ने छत्तीसगढ़ में हो रही बीजेपी-कांग्रेस की मिलीभगत को लेकर लोगों बीच में अपनी आवाज बुलंद की उन्होंने बताया कि किस प्रकार से छत्तीसगढ़ में खनिज संपदाओं की लूट हो रही है, जो अमूल्य है और इसका सही उपयोग कर छत्तीसगढ़ की जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाना हमारा प्रथम उद्देश्य है।

कोयले की खान, बाक्साइट की खान व हीरे की खान  छत्तीसगढ़ में पाई जाती है फिर तो छत्तीसगढ़ के लोगों को अमीर होना चाहिए लेकिन विपरीत दिशा की ओर गरीब होते जा रहे हैं, अब दिशा परिवर्तन करने का समय आ गया है।

राय ने डॉ रमन व सिंह देव के ऊपर कसा व्यंग

कुछ दिन पूर्व मैंने किसी अखबार में यह पढ़ा था कि टी एस सिंह देव रमन से जो मांगतें है ओ सब मिलता है, तो क्या टी एस सिंह देव ने रमन से हाथी मांगा था, कि क्षेत्र में हो सके उत्पाद और कई लोगों की जाने जाय।

छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के आ जाने से बड़े बड़े गुंडे, बड़े बड़े बेईमान, बड़े-बड़े कंपनी के दलालों के अंदर डर पैदा हो गया है कि कहीं दिल्ली जैसा हाल यदि छत्तीसगढ़ में हुआ तो हमें भीख मांगने की नौबत न आ जाए। गोपाल राय इतना कह कर अपनी वाणी को विराम दिए।

सफल आयोजन में प्रमुख रूप से संकेत ठाकुर, उत्तम जायसवाल, भानु प्रकाश चंद्रा, अनिल सिंह बघेल, सूरज उपाध्याय, कोमल दुपहरी, अमर अग्रवाल, जयंत गायधनी, उचित शर्मा, संतोष कुशवाहा, प्रभाकर ग्वाल, सोनी सॉरी, संबोधन साहू, दुर्गा, नरेंद्र दुग्गड़, सौरव त्रिवेण, मनोज दुबे, सोमनाथ गुप्ता, सनातन गायन, अजय सिंह, भारती वैष्णो, अजय जैन, राजेंद्र पांडे, साकेत त्रिपाठी, प्रकाश गुप्ता, छोटेलाल तिर्की, इंद्रदेव नाग, प्रदीप बग्गा, रहमत उल्लाह अंसारी, अनूप जायसवाल, अजय मेश्राम, चंद्र शेखर सिंह व हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।