बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)...मैं भाजपा पार्टी की विचारधारा से जरूर जुड़ा हूं.. पर भाजपा ने हमारी एक ना सुनी..बाहरी नेता को प्रत्याशी बना दिया..जिसका हम विरोध करते है..हम रामविचार जी का सम्मान करते है..और वे निर्दलीय चुनाव लड़ने से मना करते है..तो मैं उन्हें भाजपा के साथ रहे कहकर ..मैं जनता के साथ हू.. कहूंगा!..
दरसल इस बार सरगुजा सम्भाग की रामानुजगंज सीट का समीकरण गड़बड़ा गया है..इस सीट पर पहले भाजपा के रामविचार नेताम विधानसभा चुनाव लड़ा करते थे..पर इस बार भाजपा ने सामरी विधानसभा क्षेत्र के निवासी रामकिशुन सिह पर दांव लगाया है..जिसके बाद भाजपा में बगावत हो गई है..जो नेता भाजपा में पदाधिकारी रहे..और मौजूदा दौर में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के करीबी रहे उन्होंने अब पार्टी से बगावत करने की ठान ली है..और उन्ही बागी नेताओ में से एक जिला पंचायत सदस्य विनय पैकरा ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बाजे गाजे के साथ रैली निकालकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है..इसके साथ ही रामविचार नेताम के बागी नेताओ को मनाने की अपील पर ..विनय पैकरा ने दो टूक जवाब दे दिया है..की वे पार्टी में रहे और हम जनता के साथ है..