रायपुर. नगर निगम के लिए सङक पर घुमते आवारा मवेशी परेशानी का कारण बन चुके है. आए दिन सङक पर घुमते इन मवेशियों की वजह से दुर्घटनाएं हो रही है. मवेशियों को पालने वालो को जब इनसे कोई फायदा नही मिलता. तो इन्हे भटकने के लिए सङकों पर छोडं दिया जाता है. और मवेशी सडक पर ही अपना बसेरा जमा लेते है. और इससे कई बङे हादसे हो जाते है इस वजह से कई बार लोगो की जान भी चली जाती है. इस परेशानी से छुटकरा पाने के लिए रायपुर नगर निगम ने इन मवेशियो कि पहचान करने के लिए उनके कान मे आईडी नंबर का टैग लगाने की योजना बनाई है.
जिससे इन मवेशियों की पहचान हो सके. इस टैग मे मवेशी का आईडी नंबर होगा और मालिक का नाम व पता भी अंकित होगा. इसके आलावा आईडी मे मवेशी के साथ उसके मालिक की अन्य जानकारी भी रहेगी. ऐसा करने से आवारा छोडने वाले मवेशी मालिको पर निगम प्रशासन को कार्यवाही करने मे आसानी होगी. पशु पालको से मिलकर नगर निगम ने यह फैसला लिया है की सडक पर आवारा मवेशी घुमते पाए जाने पर 500 रुपए जुर्माना लिया जाएगा.