भाजपा सांसद को मिली नक्सली धमकी..मगर पुलिस ने इनकार किया ऐसी किसी धमकी से..

कवर्धा..राजनांदगांव सांसद सन्तोष पाण्डे ने नक्सली धमकी मिलने का खुलासा किया है..यही नही सांसद पांडे का कहना है कि प्रदेश के 29 जिलो में से 14 जिले नक्सल प्रभावित है..और नक्सली अब धीरे -धीरे अपना पाँव पसार रहे है..और उन्हें जान से मारने की धमकी नक्सलियों ने दी है..फिर भी वे वनांचल क्षेत्रो का दौरा करते रहेंगे..वही एसपी कवर्धा ने इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की जानकारी नही होने की बात कही है..

बता दे आज राजनांदगांव सांसद ने नक्सलियों से मिली धमकी का आज जिक्र किया है..और इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इस मामले की जानकारी देने के बात कही है..लेकिन इसके बावजूद कवर्धा पुलिस सांसद की शिकायतों पर पर्दा डालने का काम कर रही है..

इसके अलावा कवर्धा जिले के एस पी लाल उमेन्द सिह का कहना है कि सांसद को वाय श्रेणी की सुरक्षा में है..और समय -समय पर जरूरतों के हिसाब से उनकी सुरक्षा बधाई जाती है..