रायगढ़..जिले के लारा में स्थित एनटीपीसी पॉवर प्लांट में के बाहर एनटीपीसी प्रभावित ग्रामीणों के आंदोलन ने आज उग्र रूप धारण कर लिया है..मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है..
बता दे की ग्राम लारा के सैकड़ो एनटीपीसी पॉवर प्लांट से प्रभावित ग्रामीण नौकरी की मांग करते हुए..उक्त पॉवर प्लांट के सामने पिछले कुछ दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है..और एनटीपीसी प्रबंधन पर ग्रामीणों का आरोप है की प्रबंधन ने उनके धरना स्थल पर लगे पंडाल को उखाड़ कर फेंक दिया है..तथा एनटीपीसी प्रबंधन के कर्मचारियों पर दो ग्रामीणों को पीटने की खबरे मिल रही है..
वही स्थानीय प्रशासन समेत मौके पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद है..