महासमुन्द अपनी जायज मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही नर्सों को आज सुबह एस्मा की धारा लगाकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उक्त घटना पर आक्रोश व्यक्त करते पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरजीत चावला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार अपने सत्ता के मद में इतनी चूर हो गई है कि उन्हें किसी की भी पीड़ा दिखाई नही दे रही है …
आज स्तिथि ये हो गई है कि दर दर भटक कर अपने विकास की झूटी गाथा गाने को मजबूर सरकार के राज में अपनी जायज मांगो को मनवाने के लिए सभी को हड़ताल का सहारा लेना पड़ रहा है फिर वो चाहे शिक्षा कर्मियों की मांगें हों, आंगनबाड़ी केंद्र की बहनों की मांगें हों या फिर नर्सों की। एक ओर रमन सरकार में छत्तीसगढ़ में घूम घूम कर विकास त्योहार मना रही है ,जबकि हकीकत ये है कि प्रदेश के मंत्रियों का ही विकास हुआ है ,हकीकत यह है प्रदेश के किसान आत्महत्या कर रहे है ,स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है सरकारी हस्पतालों में पहले ही डॉक्टरों की कमी है और दूसरी ओर जनता के स्वास्थ्य की अनदेखी कर सरकार नर्सों को गिरफ्तार कर रही है जो कि पूरी तरह से अमानवीय है। अमरजीत चावला ने जारी बयान में कहा था कि मुख्यमंत्री प्रदेश से नक्सलवाद का सफाया करने के बजाय गरीब किसान मजदूर और व्यापारी वर्ग को परेशान कर उनका सफाया करने में लगी है पहले शिक्षा कर्मियों को गिरफ्तार किया था अब नर्सों पर एस्मा लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर अपनी बहादुरी दिखा रहे हैं जो कि असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है। चावला ने कहा भाजपा के राज में प्रदेश से बाहर के उद्योगपतियों का ही विकास हो रहा किसान, मज़दूर, नवजवान, वन कर्मी, शिक्षा कर्मी, आंगनबाड़ी ,मितानिन बहने नर्स बहने और छोटे व्यापारी परेशान है युवाओ को रोजगार नही मिल रहा है
अमरजीत ने कहा सरकार शराब का व्यवसाय कर अपनी पीठ थपथपा रही है चुनावी वर्ष में बोनस बांट कर फिर किसानों की सहानुभूति लेने का प्रयाश कर रही है जबकि उन्होंने अगर प्रदेश का विकास किया होता तो आज उन्हें घूम घूम कर उसका प्रचार करने की जरूरत नही होती जनता खुद विकास त्योहार मानती जो कि अब आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर मनाया जायेगा!