रायपुर.. छत्तीसगढ़ में अब चुनावी रंग दिखने लगा है..भाजपा चौथी बार प्रदेश की सत्ता हासिल करने में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती है..और यही वजह है की बीते 30 दिनों में एक बार फिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर है..
बता दे की भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है..और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह छत्तीसगढ़ प्रवास पर है..अमित शाह सबसे पहले धमतरी के सिहावा के आश्रम जायेंगे जहाँ वे सन्तो से भाजपा को समर्थन करने की अपील करेंगे..
वही अमित शाह दोपहर में कांकेर जिले के नरहरपुर पहुचेंगे और जहाँ वे सूबे के मुखिया डॉक्टर रमन सिंह की अटल विकास यात्रा में शामिल होंगे..इसके साथ ही अमित शाह तेंदूपत्ता संग्रहको को बोनस का वितरण कर ..आदिवासी सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे..
इसके अलावा अमित शाह दोपहर में ही भिलाई पहुचेंगे और महिला सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे..तथा गुजराती समाज से भी अमित शाह मिलेंगे..