भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने का ख्बाब देख रहे..जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरफ्तार.. पुलिस रिकार्ड में है हिस्ट्रीशीटर!..

अम्बिकापुर… जिला पंचायत उपाध्यक्ष और भटगांव विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने का सपना देखने वाले गिरीश गुप्ता को कल देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है..गिरीश गुप्ता तब चर्चा में आये थे..जब उन्होंने पखवाड़े भर पूर्व भाजपा के संगठन मंत्री सौदान सिंह को टिकट के एवज पैसे लेने की बात कही थी..जिसके कथित आडियो ने शोसल मिडिया पर तैरकर उबाल मार दिया था..वही पुलिस के निगरानी शुदा बदमाश की फेहरिस्त में भी गिरीश गुप्ता का नाम दर्ज है..

दरसल क्षेत्र में अपनी जमीनी स्तर पर पकड़ मजबूत कर चुके गिरीश गुप्ता..भटगांव विधानसभा सीट से भाजपा से टिकट दावेदारी कर रहे थे..और उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही उनके समर्थकों के चेहरों में मायुशी छा गई है..तथा उनके गिरफ्तार होने के बाद से यह भी कयाश लगाये जा रहे है कि..इस सीट पर से भाजपा के चुनावी समीकरण बिगड़ सकते है..

गिरीश गुप्ता तब भाजपा संगठन के नजरो में चढ़ गए जब उनका एक कथित आडियो..जिसमे वे भाजपा के संगठन मंत्री को टिकट के एवज में पैसे लेने की बात कही थी..शोसल मीडिया के वाट्सएप पर वायरल हुई..हालांकि इस कथित आडियो क्लिप पर संगठन नाराज चल रहा था..इसके अलावा गिरीश को पार्टी से निष्कासित करने की बाते भी संगठन सूत्रों की ओर से कही जा रही थी..

वही बीते पांच वर्षो में जनता के बीच अपनी मजबूत पकड़ बना चुके गिरीश गुप्ता का नाम सूरजपुर पुलिस के निगरानी शुदा बदमाशो की फेहरिस्त में दर्ज है..तथा गिरीश के विरुद्ध मारपीट से लेकर चोरी के मामले भटगांव थाने में दर्ज थे..और यही माना जा रहा है की आदर्श आचरण संहिता लगने के पहले कल देर रात भटगांव पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया होगा..पर सियासत तो सियासत होती है..और सियासी गलियारों में गिरीश की गिरफ्तारी की कई तरहों से व्याख्या हो रही है..

बहरहाल काली कमाई से भाजपा की टिकट खरीदने का सपना देखने वाले गिरीश की पुराने पेंडिंग मामलों में गिरफ्तारी और गिरफ्तारी के कुछ ही घण्टो मे पार्टी से गिरीश को निष्कासित करने की जो बाते सामने आ रही है..उससे तो साफ तौर पर जाहिर हो रहा है..की संगठन खेमा गिरीश को नही पचा पाया..