बलरामपुर (कृष्णमोहन कुमार) प्रदेश के शिक्षाकर्मियो की बहुप्रतीक्षित मांग संविलियन को लेकर अब इंतजार खत्म हो सकती है..शिक्षाकर्मियो की संविलियन से जुड़ी मांग को लेकर गठित हाई पावर कमेटी ने मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान जाकर संविलियन के सम्बंध अध्ययन कर रिपोर्ट शासन को सौंप दी है..तथा हाई पावर कमेटी के सदस्य आज शाम सीएम हाउस पहुँचे है,जहाँ संविलयन से जुड़े अहम पहलुओं पर चर्चा हो सकती है..जिसे लेकर प्रदेशभर के शिक्षाकर्मियों का ध्यान अब सीएम हाउस के फैसले पर टिका है..
विदित हो कि प्रदेश के शिक्षाकर्मियों ने संविलियन समेत 9 सूत्रीय मांगों को लेकर लम्बे से समय से चरण बद्ध तरीके से आंदोलन करते आ रहे है..और सरकार से शिक्षाकर्मियों के प्रतिनिधि मंडल की कई दौर की वार्ता भी विफल हो चुकी है..यही नही सरकार ने पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में संविलियन सम्बन्धी मांग को लेकर एक टीम गठित भेजी थी..जिसके बाद राज्य सरकार ने संविलियन मसले पर एक हाई पावर कमेटी गठित कर राजस्थान भेजा था..और अब हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट सरकार को सौंपी जा चुकी है..
वही बलरामपुर जिले के शिक्षाकर्मी संघ के अध्यक्ष पवन सिंह का कहना है की संगठन लम्बे समय से संविलियन की मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है..इसी बीच पड़ोसी प्रान्त मध्यप्रदेश में संविलियन की मांग सरकार ने मान ली है..तो छत्तीसगढ़ सरकार को भी जल्द ही संविलियन सहित 9 सूत्रीय मांगों को जल्द ही पूरी करने की राज्य सरकार से अपील की है…