अम्बिकापुर..(सीतापुर: अनिल उपाध्याय)..सपरिवार अम्बिकापुर से मैनपाट होते अपने घर सीतापुर आ रहे वरिष्ठ अधिवक्ता एवं ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की वाहन मैनपाट घाट में अनियंत्रित होकर पलट गई।जिसमे गम्भीर रूप से घायल ब्लॉक काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष की प्राथमिक उपचार के बाद अम्बिकापुर ले जाने के दौरान बीच रास्ते मे ही मौत हो गई जबकि गम्भीर रूप से घायल उनकी पत्नी एवं घरेलू कर्मचारी का उपचार जारी है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं ब्लॉक काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश गुप्ता अपनी पत्नी श्रीमती गीता गुप्ता एवं घरेलू कर्मचारी विजय प्रजापति के साथ अपनी सफारी वाहन CG 15 CY 0109 से नेशनल हाईवे खराब होने के कारण अम्बिकापुर से मैनपाट होते अपने अपने घर सीतापुर आ रहे थे इसी दरम्यान मैनपाट घाट में वाहन अनियंत्रित हो गई और ऊँची सड़क से 20 फिट नीचे सड़क पर आ गिरी जिससे रमेश गुप्ता का बाँया हाथ,पैर फ्रेक्चर होने के साथ मे तीनो को गंभीर रूप से अंदरूनी चोट पहुँची थी।इस दुर्घटना में उनका वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।पीछे से आ रही दूसरी वाहन में सवार लोगो ने सभी घायलों को बाहर निकाला इस घटना की खबर मिलते ही विधायक प्रतिनिधि मैनपाट गणेश सोनी वाहन लेकर वहाँ पहुँचे और लोगो की मदद से घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर देख बेहतर उपचार हेतु अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया।ले जाने के दौरान बीच रास्ते मे ही ब्लॉक काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश गुप्ता की ने दम तोड़ दिया जबकि गम्भीर रूप से घायल उनकी पत्नी एवं घरेलू कर्मचारी का उपचार जारी है।इनके निधन की खबर मिलते ही सीतापुर में शोक का माहौल निर्मित हो गया।
बच्चे का कार पहुँचाने गये थे रायपुर:-रायपुर में रहकर वकालत की पढ़ाई कर रहे इकलौते बेटे के लिये रमेश गुप्ता ने कार खरीदी थी जिसे पहुँचाने वो अपनी पत्नी साथ कार से रायपुर गये हुये थे साथ मे घरेलू कर्मचारी एवं ड्राइवर भी गये हुये थे।बेटे को कार देकर ट्रेन से गुरुवार को अम्बिकापुर पहुँचे थे।ड्राइवर किसी काम से अम्बिकापुर रुक गया जिस वजह से वो अम्बिकापुर से अपनी सफारी वाहन स्वयं चलाते हुये मैनपाट होकर सीतापुर आ रहे थे इसी दरम्यान मैनपाट माटिघाट से कुछ दूर आगे यह हादसा हो गया।
मैंने अपना एक अंतरंग एवं कर्मठ साथी तथा काँग्रेस ने एक सच्चा सिपाही खो दिया:-इस हादसे से सदमे में आये विधायक अमरजीत भगत ने भरे मन से कहा कि मुझे विश्वास ही नही हो रहा है कि रमेश गुप्ता अब हमारे बीच नही रहे।मैंने रमेश गुप्ता के रूप में अपना एक अंतरंग एवं कर्मठ और काँग्रेस ने एक ऊर्जावान एवं सच्चा सिपाही खो दिया।इनका निधन मेरे लिये नीजि एवं अपूरणीय क्षति है यह कमी मेरे जीवन मे कभी पूरी नही हो पायेगी जिंदगी भर मुझे इनकी कमी खलेगी।