राजपुर (पुरन देवांगन) क्षेत्र में लगातार हो रहे लो वोल्टेज व अघोषित विधुत कटौती को लेकर आक्रोशित नगरवासियों ने विधुत कार्यालय का घेराव कर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दो दिनों में सुधार नही होने पर एनएच 343 मुख्य मार्ग में आंदोलन एवं चक्काजाम करने की चेतावनी दी।
इन दिनों गर्मी अपने चरम सीमा पर है और ऐसे में क्षेत्र में हो रहे लगातार अघोषित विद्युत कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या से आमजन ग्रसित है। विगत एक माह से से लगातार लो वोल्टेज से जहां लोगों के पंप,फ्रिज,कूलर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं चल पा रहे हैं वही अघोषित विद्युत कटौती से लोग इस भीषण गर्मी से परेशान है।लो वोल्टेज व विद्युत कटौती से नगर वासियों सहित आसपास के ग्राम पंचायतों के ग्रामीण भी परेशान है।लो वोल्टेज होने के कारण मोटर पम्प नही चलने से लोगो के सामने पीने की पानी सहित अन्य कई समस्या उत्पन्न हो गई है।लोगो के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खराब हो जा रहा हैं।विधुत विभाग की इस लचर व्यवस्था से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है।विगत एक माह से परेशान ग्रामीणों ने लामबंध होकर व्यवस्था सुधारने विधुत विभाग का घेराव कर दिया।ग्रामीणों ने विभाग सहित अनुविभागीय अधिकारी व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौप दो दिवस में व्यवस्था सुधार नही होने पर एनएच 343 मुख्य मार्ग में आंदोलन व चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।इस दौरान संजय सिंह,मनोज बंसल,राजेश वर्मा,महेंद्र गुप्ता,अनिल अग्रवाल,उपेंद्र गुप्ता,संतोष तिवारी,सतीश जायसवाल,राजेश बंसल,अनिल तिवारी,गौरव उपाध्याय,मामन चंद अग्रवाल,कैलाश अग्रवाल,विनय भगत,उदय यादव,अनिल गर्ग,जयप्रकाश सोनी,मानू चौबे सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
जल्द की जाएगी सुधार:-गर्मी के कारण बिजली की खपत ज्यादा होती है।मांग के अनुरूप बिजली नही मिल पाने से क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या हो रही है।नगर में नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिये निजी कंपनी को ठेका दिया गया है।जल्द ही सभी समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा।
“राजेन्द्र राजवाड़े,जे. ई. विधुत विभाग राजपुर”