गांव के पेड़ पर कोरोना वायरस के कारण लिखा मौत की सजा का फरमान.. बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर चेतावनी..

बीजापुर. बाहरी व्यक्ति के गांव में प्रवेश पर लिखा मौत की सजा का फरमान. पहली बार बीजापुर जिले की गोंगला ग्राम पंचायत में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ऐसा फरमान जारी किया है.

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह फरमान जानबूझ लिखा गया है या किसी शरारती तत्व की करतूत है. गोंगला गांव की सरहद और प्रवेश मार्ग पर पेड़ों में काली स्याही से फरमान नुमा सूचना लिखकर चेतावनी लिखी है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश करता है तो उसे मार कर फेंक दिया जाएगा.

दरअसल यह गांव गोंगला, गंगालूर से सात किमी और बीजापुर से 32 किमी दूर स्थित है. गाेंगला गांव में पेड़ पर लिखे फरमान यह लिखा नजर आ रहा है की गंगालूर का कोई व्यक्ति गुमला में प्रवेश ना करें प्रवेश करने पर मार कर फेंक दिया जाएगा.