रमन की विकास यात्रा के सेकेंड फेज को अमित शाह दिखाएगें हरी झंडी…

रायपुर..छत्तीसगढ़ में अपने 15 वर्षो के कार्यकाल की उपलब्धियों का खाका तैयार कर सूबे के मुखिया डॉक्टर रमन एक बार फिर विकास यात्रा की सेकण्ड फेज की शुरुआत आज करने वाले है..जिसमे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी आज छत्तीसगढ़ पहुँचने वाले है..और इस विकास यात्रा को अटल विकास यात्रा का नाम दिया गया है…

बता दे की विकास यात्रा के सेकण्ड फेज की शुरुआत वैसे तो अगस्त में ही होनी थी..पर राज्य के राज्यपाल बलराम जी दास टण्डन और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के निधन के बाद इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया था..
वही आज अटल विकास यात्रा का आगाज होने वाला है..जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है..यह यात्रा राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से शुरू होगी तथा इस यात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे..जिसके बाद सीएम रमन अपनी विकास यात्रा के तहत बिलासपुर जिले के तखतपुर  प्रवास पर पहुँचेंगे जहाँ 179 करोड़ के 33 कार्यो का भूमिपूजन और 70.55 करोड़ रुपयों के लागत से निर्मित 55 कार्यो का लोकार्पण करेंगे..तखतपुर में सीएम 327 हितग्राहियों को 24 लाख रुपयों की सामग्री वितरित करेंगे…
इसके अलावा सीएम बिलासपुर जिले के ही तिफरा पहुचेंगे और रोड शो करेंगे…