राजपुर (पूरन देवांगन ) सामरी थाना क्षेत्र के ग्राम चुनचुना पुंदाग के बन्दरचुआ इलाके में पीएमजीएसवाई के चल रहे सड़क निर्माण के दौरान दर्जन भर वर्दीधारी नक्सलियों ने 5 वाहनों को आगजनी कर जमकर उत्पात मचाया,यही नही नक्सलियों द्वारा अगवा किये गए एक सब इंजीनियर व एक ठेका श्रमिक का आठ दिन बीतने के बाद अबतक पता नही चल सका है..
वही क्षेत्रीय विधायक प्रीतम राम ने शुक्रवार को ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया,सामरी विधायक प्रीतम राम ने पुलिस पर आरोप लगाया की जब वे घटनास्थल पर जाने कुसमी थाने से संपर्क कर उनसे सुरक्षा की मांग की,लेकिन पुलिस ने उन्हें यह कहते हुए मना कर दिया कि उनके पास वाहन की व्यवस्था नही है..सुरक्षा नही मिलने से विधायक अकेले ही मौके की ओर रवाना हुए तथा रास्ते मे बलरामपुर एसपी टी आर कोशिमा से चर्चा कर उन्हें अवगत कराया की उनको सुरक्षा नही दी गई…एसपी ने विधायक को सुरक्षा का भरोसा दिलाया लेकिन सामरी तक सुरक्षा व्यवस्था उन्हें नही मिल पाई थी..
विधायक प्रीतम राम और उनके समर्थक सामरी पहुँचे, तथा सामरी थाने में काफी देर बैठे रहे तब कही जाकर उन्हें सुरक्षा मिली,जिसके बाद पुलिस की टीम के साथ विधायक दहशत के साये में ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंचे,इधर सुरक्षा नही मिलने से विधायक काफी नाराज दिखे और उन्होंने नाराजगी भी जाहिर किया।उन्होंने पुलिस के इस उदासीन रवैये की उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की भी बात कही..
- विधायक का आरोप…
मांगी थी सुरक्षा:-घटना के बाद ग्राउंड जीरो पर मै नही पहुंच पाया था,जगह काफी सवेंदनशील है और वहाँ जाने के लिए मैने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी।इसके लिये मैने पार्टी के लोगो को कुसमी थाना भेजा था।परंतु उन्होंने वाहन नही होने की बात कहकर मना कर दिया।
- कुसमी टीआई ने कहा मुझे नही जानकारी…
इस संबंध में कुसमी थाना प्रभारी एमडी देशमुख ने बताया कि विधायक के दौरे की खबर तो थी परंतु उन्होंने सुरक्षा की मांग की थी इसकी जानकारी मुझे नही दी गई और न ही मेरे किसी स्टाफ ने मुझे इस बारे में बताया।