ब्रेकिंग:नकली नोट खपाने की आड़ में घूम रहा आरोपी..गिरफ्तार..

राजपुर(पुरन देवांगन) बलरामपुर पुलिस अधीक्षक टी आर कोशिमा एवं एएसपी पंकज शुक्ला के दिशा निर्देश व एसडीओपी एन एल धृतलहरे के मार्गदर्शन में नकली नोट गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर के बस स्टेंड में नकली नोट खपाने के नियत से घूम रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।पुलिस ने आरोपी के पास से 500 के सात नोट व 2000 के एक नोट जप्त किया है।

IMG 20180628 WA0034
एसडीओपी एन एल धृतलहरे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि 27 जून के सुबह 10 बजे के करीब एक व्यक्ति नकली नोट खपाने के नियत से बस स्टैंड में घूम रहा है।सूचना पर पुलिस ने बस स्टैंड में घेराबंदी करते हुए उक्त व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा परंतु कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया।श्री धृतलहरे ने बताया कि आरोपी ग्राम औरंगा थाना रामचन्द्रपुर निवासी सफीक अंसारी आ जाकिर हुसैन को नकली नोट उसके भांजे अफजल जो कि अम्बिकापुर कोतवाली थाने में नकली नोट के मामले में जेल में है उसी ने खपाने के लिये दिया था।पुलिस ने आरोपी के पास से 500 रुपए के सात नोट व 2000 रुपये के एक नोट कुल 5500 रुपये जप्त किया है।पुलिस ने जप्त किये गए नोट को राजपुर के एसबीआई शाखा से जांच कराई जिसमे नकली नोट की रिपोर्ट आने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 489 ख,ग के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह,सहायक उपनिरीक्षक के पी सिंह,साइबर सेल के सुधीर सिंह,मंगल सिंह आरक्षक पंकज पोर्ते, प्रमोद यादव,विष्णुकांत मिश्रा व रामनरेश यादव का विशेष योगदान था।