बस सड़क बनाने ही तो बोल रहे है, साहब !..7 साल बाद भी …बस आश्वासन और राजनीति के बीच फसा है पेंच..

सूरजपुर (दतिमा मोड़ / आयुष जायसवाल)..वर्षो से बदहाल सड़क को लेकर ग्राम झूमरपारा के ग्रामवासी आज दूसरे दिन भी हड़ताल पर बैठे रहे और कोल परिवहन के लिए आये वाहनों को करंजी साइडिंग में नही जाने दिया…

बता दे की सलका मार्ग पर ग्राम झूमरपारा होते हुए करंजी साइडिंग जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है..जिसके चलते आये दिन इस सड़क पर लोग हादसे का शिकार हो रहे है ….ग्रामवासियो के मुताबिक इस सड़क पर बीते 7 वर्षो से अडानी सहित अन्य निजी कम्पनिया कोल ट्रांसपोर्टिंग कर रही है ….लेकिन 7 साल में दर्जनों बार शिकायत व आंदोलन करने पर आज तक सड़क की हालत नही सुधारी गई… हर बार बस कार्यवाही के नाम पर बस कोरा आश्वाशन ही दिया जाता रहा…

स्कूली बच्चो सहित…आम जनों की जान खतरे में
विदित हो कि उक्त सड़क के आस – पास तीन स्कूल है..लेकिन इस मार्ग पर ओव्हर लोड वाहने बेख़ौफ़ धड़ल्ले से दौड़ती हुई दिख जाया करती है …मतलब सड़क तो सडक इन भारी वाहनों से भी स्कूली बच्चो सहित आम जनों को आवागमन में हमेशा जान का खतरा बना रहता है…

ग्रामीणों ने कहा जब तक …नही मिलता लिखित आश्वासन तब तक करंगे चक्काजाम..
वही प्रशासन के सुस्त रवैये से परेशान ग्रामवासियों ने चेतावनी भरे लहजे में एक बार फिर कह दिया है.. कि जब तक सड़क निर्माण हेतु प्रशासनिक अमले द्वारा लिखित आस्वासन नही दिया जाएगा..तब तक आन्दोलन नही खत्म करेंगे..

एक दिन पहले तहसीलदार ने कार्यवाही हेतु दिया था आदेश…हुआ कुछ नही – जानकारी के अनुसार एक दिन पहले हड़ताल कर रहे ग्रामवासियो को तहसीलदार नन्दजी पाण्डेय द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि उक्त सड़क को बनाने पहल की जाएगी व सड़क बनने के बाद ही कोल परिवहन कराया जाएगा…और इस बीच जो भी वाहने आती है उसको लेकर करंजी व बिश्रामपुर पुलिस को कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था.. लेकिन तहसीलदार के आदेश के बाद ही राजनीतिक दबाव में कोल परिवहन करने वाली वाहनों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई…और सैकड़ो वाहनों की लंबी लाइन लग गयी..

बरहाल प्रशासन के सुस्त रवैये से ग्रामवासी परेशान है..और अपनी मूलभूत समस्या को लेकर वे राहत की वर्षो से बाट जोह रहे है…इस दौरान ग्राम के उपसरपंच रामानन्द जायसवाल, जाहिद खान,अंकित जायसवाल, विजय सिंह, प्रांजल जायसवाल ,सदाकत खान, जावेद खान, सहित दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित थे..