बलरामपुर में भी चारा घोटाला..4 लाख की घास खा गई “गाय”…

बलरामपुर (कृष्णमोहन कुमार) जिले में 10 करोड़ की लागत से जिला अस्पताल का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा कराया गया था,और अस्पताल भवन का अभी लोकार्पण भी नही हो पाया है,की जिम्मेदार हुक्मरानों के लापरवाही की इन्तेहा हो गई है,नवनिर्मित अस्पताल भवन के ठीक सामने बने पार्क की हरे भरे घास को गाय चर गई…

दरसल नव निर्मित जिला  अस्पताल के सौंदर्य को निखारने लगभग चार लाख की लागत से हरे भरे घास का प्लांटेशन किया गया था,लेकिन रख रखाव के अभाव लाखो की लागत से लगाई गई घास को गाय चट कर गई..एक ओर जिले में मनरेगा में कार्य किये मजदूरों को मजदूरी भुगतान नही हो पा रहा है,तो वही दूसरे ओर सरकार के पैसों का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है..

  •  जब गाय चर गई घास..तो कैसी गारण्टी..
यहाँ मुद्दे की बात तो यह है,की जिला अस्पताल की निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी ने उक्त भवन को स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द  कर दिया  है..तथा जिम्मेदार अधिकारियों की माने तो घास का प्लांटेशन करने वाली कार्य एजेंसी ने घास लगाने के बाद तीन वर्षों की गारंटी दी है,लेकिन जब किसी की लापरवाही से गाय घास चर गई, तो उस प्लांटेशन की कैसी गारण्टी समझ से परे है।