अम्बिकापुर (अनिल उपाध्याय) -शिक्षा के क्षेत्र में अनूठे प्रयोग एवं आधुनिक तकनीक से बच्चो की पढ़ाई को लेकर राज्य स्तर पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाला विकास खँड मैनपाट के प्राथमिक शाला जामझरिया में शिक्षकों ने नये शिक्षा-सत्र में नया प्रयोग करते हुये बाल केबिनेट का गठन किया।गठन के दौरान हुये चुनाव में बच्चो ने मतदान कर सुरेश कुमार को बाल केबिनेट का प्रधानमंत्री एवं विवेक कुमार को उप प्रधानमंत्री चुना।इसके अलावा हुवे चुनाव में कु आँचल शिक्षमंत्री कु छाया पुस्तकालय मंत्री कु मानमती स्वच्छता मंत्री चुनी गई।कु ललित अनुशासन मंत्री कु रमिला खादय मंत्री कु आरती पर्यावरण मंत्री कु नीरा को विज्ञान मंत्री के साथ रामेश्वर को सांस्कृतिक मंत्री बनाया गया।इस गठन के परिपेक्ष्य में प्रभारी प्रधानपाठक अरविंद गुप्ता ने बताया कि इस गठन से बच्चो में अनुशासन के साथ स्कूल के प्रति जिम्मेदारी बढ़ेगी बच्चे अभी से दायित्वों को समझने लगेंगे।इसके अलावा केबिनेट में चुने गये बच्चे स्कूल के अन्य सभी बच्चों को अनुशासन में रखने के साथ समय-सारिणी का पालन करना सिखायेंगे।इस अवसर पर सहायक शिक्षक करमचंद सरपंच श्रीमती लक्ष्मी एक्का एस एम सी अध्यक्ष मुकुंद सिंह उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम पैंकरा एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।