दुर्ग..डेंगू मलेरिया से मौतों का सिलसिला खत्म होने का नाम नही ले रहा है..डेंगू की चपेट में आने से फिर एक युवक की मौत हो गई है..तो वही अब डेंगू से हुई मौतों का आंकड़ा 26 तक पहुँच चुका है..
बता दे की जिस तरह से छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में डेंगू से पीड़ित मरीजों की पहचान हो रही है..उन आकड़ो की तुलना में दुर्ग जिला सबसे पहले क्रम पर है..यहाँ डेंगू ने ना सिर्फ अपने पांव पसारे है..बल्कि डेंगू मलेरिया ने महामारी का रूप ले लिया है..जिस पर स्वास्थ्य महकमा लगाम लगाने में नाकाम है..जिले के सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों सहित राजधानी रायपुर में डेंगू के मरीज भर्ती है..
वही जिले के चरोदा निवासी युवक प्रवीण अग्रवाल की मौत डेंगू मलेरिया की चपेट में आने से हो गई है..मृतक के परिजनों के मुताबिक उसे गम्भीर हालत में एयर एम्बुलेंस के जरिये हैदराबाद स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था..जहाँ इलाज के दौरान उसने दमतोड़ दिया..