उदयपुर – सोमवार को तहसील परिसर में कोल प्रभावित क्षेत्र समेत अन्य गांव के ग्रामीणों ने धरना देकर एस.डी.एम. के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा, ज्ञापन में ग्रामीणों ने ग्राम सभा के अनुमति के बिना परसा कोल ब्लाॅक हेतु शुरू की गई भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को रद्द करने, जनपद सदस्य बाल साय एवं उनकी पत्नी पर की गई कार्यवाही का विरोध, घाटबर्रा एवं कोल प्रभावित गांव में जमीन की खरीद बिक्री पर लगाये गए स्टे को हटाने, षड़यंत्र पूर्वक कूट रचित दस्तावेजों के माध्यम से वन अधिकार पत्र को निरस्त करने कीे फर्जी शिकायत से संबंधी प्रकरण की जांच और फर्जी शिकायत करने वालों पर कार्यवाही की मांग तथा उक्त प्रकरण से संबंधित वन अधिकार समिति और राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों संलिप्तता की भी सूक्षमता से जांच और कार्यवाही की मांग की है। पूर्व में प्रस्तावित अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन को संशोधित करते हुए ग्रामीणों के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में रामलाल करियाम, उमेश्वर सिंह आर्मो, मंगल साय, जयनंदन, नवल सिंह मनबोध सिंह, मुनेश्वर, शिव प्रसाद, इंद्रकुवर, पुनिता, बसन्ती बाई, कलेश्वरी, सहित घाटबर्रा, साल्ही, हरिहरपुर, फत्तेपुर, शंकरपुर,सलका, परोगिया, दौलतपुर, खरसुरा, घूंचापुर, करौंदी, आदि गांव के सैकड़ों महिला पुरूष शामिल हुए।
किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए टी.आई. युगल किशोर नाग एवं एस.आई. संदीप कौशिक के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा।