कोरिया..जिले के भरतपुर में हाथियों ने आज फिर जमकर उत्पात मचाया है..हाथियों ने गांव के 5 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है..वन अमला लगातार ग्रामीणों को हाथियों से बचने की सलाह दे रहे है..
दरसल पांच सदस्यीय हाथियों का दल ग्राम भरतपुर के पटपरिहा टोला में पहुँचा हुआ था..जहाँ हाथियों ने पांच घरो को ढहा दिया है..इसके अलावा हाथियों ने उक्त घरो में रखे अनाजो को भी चट कर दिया है.. वन अमल गांव में मौजूद है..और एहतियात के तौर पर पटपरिहा टोला के ग्रामीणों को ग्राम पंचायत और छात्रावास भवनों में ठहराया गया है…
वही इन पंक्तियों के लिखे जाने तक वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार हाथियों का यह पांच सदस्यीय दल भरतपुर से निकलकर भगवानपुर के रास्ते पर मौजूद है…
बता दे की जिले के बहरासी और कुवारपुर वन परिक्षेत्र में पिछले चार दिनों से पांच सदस्यीय जंगली हाथियों का उत्पात जारी है..तथा 30 जुलाई को ग्राम केल्हारी में हाथियों के इस झुंड ने 5 घरो को ढहाया था..और दो ग्रामीण हाथियों की चपेट में आकर घायल हो गए थे…