कड़ाके की ठंड साबित हुई आफत..और हो गई दो लोगो की मौत..

अम्बिकापुर..दो दिनों से आसमान मे छाए बादल और बारिश की वजह से सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड रही है. जिससे जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.. इतना ही हाड कपा देने वाली की ठंड के कारण दो लोगो ने अपनी जान भी गंवा दी है .

दरअसल संभाग के जशपुर जिले में एक महिला और एक पुरुष की मौत ठंड की वजह से हो चुकी है .लगातार दो दिनों मे बारिश की वजह से पड़ रही ठिठुरन भरी ठंड से एक तरफ जहां आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. तो वहीं ये ठंड अब जानलेवा भी साबित हो रही है.

जानकारी के मुताबिक बीती रात जशपुर के सन्ना इलाके के ग्राम चलनी से पहाड़ी कोरवा महिला सुंदरी बाई अपने पति के साथ ग्राम लेदरा पाठ लौट रही थी. लेकिन अत्यधिक शराब पीने की वजह से महिला जमुनियापाठ के पास गिर गई और बदहवाश अवस्था मे रात भर वही पड़ी रही. जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि उसका पति शराब के नशे में मौके पर उसे छोड़कर आगे निकल गया. जिसके बाद आज सुबह ग्रामीणों ने महिला का शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी..

वही दूसरी घटना जशपुर के पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है. जिसमे चरखापारा से मवेशी खरीद कर लौट रहे लोहर साय की मौत कड़ाके की ठंड की वजह से ग्राम करडेगा के पास हो गई..