महासमुन्द ..जिले के किशनपुर हत्याकांड के मामले में अब नया मोड़ आ गया है..मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने जेएमएफसी न्यायालय पिथौरा से पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी की नार्को टेस्ट की अनुमति मांगी थी..जिसके बाद कोर्ट ने एसआईटी को नार्को टेस्ट कराए जाने सम्बन्धी अनुमति दे दी है..वही इस मामले का आरोपी धर्मेंद्र बरिहा जिला जेल महासमुन्द में निरूद्ध है..
दरसल 31 मई की रात जिले के पिथौरा विकास खण्ड के किशनपुर उपस्वास्थ्य केंद्र के फैमेली क्वार्टर में एक खूनी संघर्ष का खेल खेला गया था..और इस दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम योगमाया साहू उसके पति समेत उसके दो बच्चों की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई थी..इस हृदयविदारक घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध मामला दर्ज अज्ञात हत्यारे को तलाशने के मुहिम में जुटी हुई थी..पुलिस कप्तान सन्तोष सिह स्वयं मामले की जांच की कमान सम्हाल रहे थे..और घटना के हप्ते भर के अंदर पुलिस ने किशनपुर के ही धर्मेंद्र बरिहा को इस मामले में गिरफ्तार किया था..इस दौरान आपसी रंजिश की बाते सामने आई थी..पुलिस गिरफ्त मे आये आरोपी का आपराधिक ग्राफ भी खुल कर सामने आया था..
वही मामले में अलग से जांच करने रायपुर रेंज आईजी प्रदीप गुप्ता ने एसआईटी का गठन किया था..जिसके बाद एसआईटी ने जेल में निरूद्ध आरोपी धर्मेंद्र बरिहा का नार्को टेस्ट कराने जेएमएफसी न्यायालय पिथौरा से अनुमति मांगी थी..और आरोपी की सहमति के बाद कोर्ट ने एसआइटी को नार्को टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है..