बलरामपुर छत्तीसगढ़ से झारखंड को जोड़ने वाली एनएच 343 बलरामपुर के मध्य से होकर गुजरती है..और रिंग रोड के अभाव में रोजाना यात्री वाहनों समेत भारी ओव्हर लोड मालवाहक वाहनों की आवजाही उक्त मार्ग पर होती है..लेकिन जिले की लचर यातायात व्यवस्था के चलते इस मुख्यमार्ग सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है…वही बेलगाम तेज रफ्तार से दौड़ती भारी मालवाहक वाहनों को देख नगरवासी भय के साये में एनएच पार करते है..जिसे लेकर राज्यसभा सांसद ने नाराजगी जाहिर करते हुए नगर की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन करने की हिदायत पुलिस प्रशासन को दी है..
दरसल बलरामपुर के मध्य से गुजरने वाली एनएच पर बेलगाम भारी वाहन सैकड़ो की तादाद में गुजरते है..इतना ही नही इन तेज रफ्तार भारी वाहनों से दुर्घटना की आशंका तो रहती है,इसके साथ ही क्लिंकर जैसे डस्ट से भरे वाहनों का परिचालन बगैर तिरपाल के किये जाने नगर के वातावरण पर भी इसका दुष्परिणाम देखने को मिल रहा है..
वही आज राज्यसभा सांसद खुद ही एनएच पर ओव्हर लोड मालवाहक वाहन चालकों बगैर तिरपाल लगाए नही चलने की हिदायत देते दिखे..इतना ही नही नेताम ने पुलिस प्रशासन से इस दिशा में जल्द से जल्द कार्यवाही करने की बात कही…