अम्बिकापुर..(सीतापुर:अनिल उपाध्याय) छतीसगढ़ राज्य युवा आयोग द्वारा आयोजित एकात्मकता महोत्सव के भाग दो में शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय के छात्र देवेश मिश्रा आ उमेश मिश्रा एवं प्रदुम्न यादव आ नरेंद्र यादव(पटवारी)ने हिस्सा लिया।इस आयोजन में यूथ फ़ॉर एकात्मकता,एक है हम,यूथ स्पार्क जैसे विषय पर दोनो ने अपना मजबूत पक्ष रखा और पाँचवे चरण में दोनो टॉप 27 में अपना स्थान पक्का किया इस उपलब्धि के साथ ही दोनो छात्रो को अब एक दिन का शेडो कलेक्टर बनने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।अपनी इस सफलता से उत्साहित दोनो छात्र देवेश एवं प्रदुम्न ने बताया कि शेडो कलेक्टर के रूप में कार्य करने को लेकर वो काफी रोमांचित है और वो इस अवसर का पूरा लाभ उठायेंगे।दोनो छात्र स्वयंसेवक है और एन एस एस से जुड़कर समाजसेवा एवं राष्ट्रसेवा में अपना योगदान देते है।अपनी इस उपलब्धि से महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाले दोनो छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय नोडल अधिकारी यूथ स्पार्क बोधराम चौहान प्रवीण साहू संतोष गुप्ता का मार्गदर्शन एवं माता-पिता के आशीर्वाद एवं मित्रगणों के सहयोग को दिया है।