रायपुर..सूबे में अटल जी के अस्थि कलश विवाद मसले पर नया मोड़ आ गया है..पुलिस ने कांग्रेस के नेताओ पर अपराध दर्ज कर लिया है..
दरसल छत्तीसगढ़ प्रदेश के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश के एकात्म परिसर में डम्प किये जाने का आरोप लगाते हुए कल अटल जी की भतीजी और वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री करुणा शुक्ला की अगुवाई में कांग्रेस ने प्रदेश भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर के सामने प्रदर्शन किया था..इस दौरान भाजपा और कांग्रेस के नेता आमने आ गए थे..और पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर किया था ..जिन्हें बाद में रिहा कर दिया था..
वही प्रदेश में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है..और बगैर रिटर्निंग ऑफिसर के परमिशन के धरना प्रदर्शन के कार्यक्रमो पर रोक लगा दी..बावजूद इसके कांग्रेस के करुणा शुक्ला, किरणमयी नायक,विनोद तिवारी की अगुवाई में कल हुए धरना प्रदर्शन के मामले में राजधानी के मौदहा पारा थाने में इन तीनो कांग्रेसी नेताओं के विरुद्ध शांति भंग करने का मामला दर्ज कर लिया है..