अम्बिकापुर.. छत्तीसगढ़ के पंचायत एंव ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस.सिंहदेव के भतीजे अदितेश्वर शरण सिंहदेव ने दिल्ली मे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. छत्तीसगढ़ मे मिली बडी जीत के बाद दोनों ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की…
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी द्वारा तैयार किया गया डाटा विश्लेषण विभाग मे अदितेश्वर शरण सिंहदेव को विभाग का राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया था…
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री टी.एस.सिंहदेव के भतीजे अदितेश्वर शरण सिंहदेव भोपाल मे निवासरत अरूणेश्वर शरण सिंहदेव के पुत्र है. डाटा विश्लेषण विभाग के राष्ट्रीय संयोजक अदितेश्वर शरण सिंहदेव ने विधानसभा चुनाव मे अपनी टीम के साथ दिन रात मेहनत की. और खासकर छत्तीसगढ़ की कई सीट पर उन्होंने अपने विभाग की उद्देश्यों को धरातल पर उतारा. जिसकी वजह से कांग्रेस को सफलता मिली. कुछ समय पहले राजनीति मे कदम रखने वाले अदितेश्वर को अपने सरल और समझदार स्वाभाव की वजह से डाटा विश्लेषण विभाग के राष्ट्रीय संयोजक की जिम्मेदारी मिली थी…
वहीं अटकले लगाई जा रही है कि धीरे धीरे युवाओं के बीच चर्चित अदितेश्वर निकट भविष्य मे चुनाव मैदान मे भी नजर आ सकते है. बहरहाल आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद ये कयास लगाए जाने लगे है कि अगर लोकसभा के लिए राहुल गांधी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को अदितेश्वर शरण सिंहदेव सफल चुनावी नतीजों मे बदलने मे सफल हो जाते है. तो फिर वो एक बार फिर राहुल गांधी के गुड बुक हिस्सा बन सकते हैं…