विडियो देखें: जिला खाद्य अधिकारी ने राइस मिलर्स को फटकार लगाते हुऐ कहा अपने औकात मे रहो….

 

जांजगीर चांपा। अकलतरा के अन्नपूर्णा एग्रो इंण्ड्रटीज के संचालक ने जब फुड स्पेक्टर को कार्यालय लेट में आने के कारण खरी कोटी सुनाई और इसकी शिकायत जिला खाद्य अधिकारी से कर दी। फिर क्या हुआ खादय अधिकारी केके घोरे ने अपने अधिनस्थ कर्मचारी का बचाव करते हुऐ अपने दपतर में अन्नपूर्णा राइ्र्रस मिल के संचालक को ख्ुाब डाट लगाई। उन्होंने कहा की कभी भी शासकीय कार्य में बाधा नही डालने की नसीहत दी। वही अपने किये पर गलती स्वीाकर करते हुऐ राईस मिलर्स दुबारा इस प्रकार का काम नही करने की बात करते हुए अधिकारी से माफी मांगा। …ये सब नजारा मंगलवार कलेक्टर कार्यालय के खादय विभाग मे देखने को मिला। जब राईस मिलर्स ने खाद्य विभाग के दप्तर पहुचंकर खाद्य विभाग के अधिकारी से मांफी मांग रहे थे। इस बारे में खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि अभी फुड स्पेक्टर के लिखित में हमारे पास शिकायत नही आई है। अगर फुड स्पेक्टर लिखित में शिकायत करती है तो हम राईस मिलर्स पर कार्रवाई करेगें। वही राईस ने ऐसी किसी प्रकार की बात नही होने की बात कहते हुऐ मिडिया को कुछ बताने से इंकार कर दिया।

विडियो देखें: …..