(रामानुजगंज से पृथ्वीलाल केशरी)
बलरामपुर कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रामानुजगंज में जिला स्तरीय समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है… जिसका शुभारंभ कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक हीरालाल नायक ने विशिष्ठ अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के और जनभागीदारी अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल के उपस्थित में किया गया… जिसमे एसडीएम रामानुजगंज आईएएस विजय दयाराम के. सहित पत्रकारों और नगर के कई जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिको को आयोजन में उपेकक्षा की गईं जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है.. कार्यक्रम के आयोजनकर्ता प्रधानपाठक सह सहायक परियोजना समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन बलरामपुर नरेश ठाकुर थे… जिन पर अधिकारियो, जनप्रतिनिधियो और पत्रकारो की उपेक्षा का आरोप लगा है…
एसडीएम को ढूंढ रहे थे कलेक्टर
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल मे पहुंचते ही कलेक्टर हीरालाल नायक एसडीएम रामानुजगंज IAS विजय दयाराम को खोजने लगें… तब जाकर एसडीएम को आमंत्रित करने नरेश ठाकुर ने उन्हें फोन लगाया.. लेकिन फोन नही लगा और कार्यक्रम के समापन तक एसडीएम वहां नहीं पहुंचे… ऐसे मे आम चर्चा ये रही कि आयोजनकर्ता नरेश ठाकुर के काऱण लोगो की उपेक्षा हुई और ऐसे लापरवाह कर्मचारी को उनके मूल पद पर भेज कर इस निष्ठावान पद पर किसी सक्षम अधिकारी की पदस्थापना होनी चाहिए….
कैंप मे छात्राओ का प्रशिक्षण
जिला स्तरीय समर कैम्प में जिले के रामानुजगंज में कुसमी, राजपुर के साथ ही वाड्रफनगर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 200 छात्राओं को 8 विधाओं में प्रषिक्षित किया जा रहा है… समर कैम्प 01 जून से प्रारंभ होकर 15 जून 2018 तक 15 दिवस का होगा… जिसमें विभिन्न विधाओं के लिए प्रषिक्षित ट्रेनरों द्वारा छात्राओं को प्रषिक्षण दिया जाएगा…. इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक राजेश सिंह, ए.पी.सी.नरेष कुमार ठाकुर, बी.ई.ओ.रामचंद्रपुर आर.एल.पटेल, बी.आर.सी. मिखाईल खलखो,एबी.ई.ओ.जी.एन. तिवारी, केजीबीव्ही अधीक्षिका रामानुजगंज, कुसमी,राजपुर, वाड्रफनगर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित छात्राएं उपस्थित थे।