जांजगीर-चांपा (संजय यादव) नवागढ़ ब्लाक से प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि इंजी. रवि पाण्डेय अपने जनसंपर्क अभियान के तहत ग्राम सेमरा पहुंचे। इस दौरान वो ग्राम में पदयात्रा करते हुए ग्रामीणों से मुलाकात की, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि और जनता के बीच नियमित संवाद आवश्यक है, पर राज्य सरकार के कार्यप्रणाली को आड़े हाथों लेते हुए कहा सरकार में इच्छाशक्ति की कमी की वजह से जनहित की लगभग सभी योजना अधर पर है और निकट भविष्य में उम्मीद भी नहीं है कि कार्य पटरी पर आयें।
इंजी. पाण्डेय के ग्राम संपर्क अभियान के तहत रेशमलाल बर्मन, पवन कश्यप, अखिलेश त्रिपाठी, अमित सिंह गौर, नवल ताम्रकार, जोहन सूर्या, दुखुराम साहू, शशिकांत मिश्रा, साखीराम कश्यप, विनय कर्ष, रूद्रसेन पटेल, शुभंकर सिंह, हेमंत कौशिक, अजीत बंजारे, रामानुज कश्यप, परमेश्वर साहू, सुखराम कश्यप, साखीलाल साहू, राजू पटेल, चरणदास कुर्रे, विकास कहरा, भोलू साहू, रविन्द्रलाल कौशिक, सुजीत सिंह, संतराम बंजारे, आशिष आदिले, मदनमोहन मनहर, भोेेेलाराम साहू उपस्थित थे।