सूरजपुर(आयुष जायसवाल) एनएसयूआई के द्वारा मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह द्वारा किए गए विकास कार्य एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा विकास पर आरोप प्रत्यारोप किए जाने के बीच जिला एनएसयूआई के द्वारा विगत 6 दिनों से पूरे जिले भर में पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से विकास की चिड़िया को ढूंढने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है ..
आज भैयाथान नगर,महुली,संत नगर,सलका,धरती पारा,केनपारा, सिरसी,समोलि,हर्रापारा,घोसा, बैजनाथपुर,पर्शिया में पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया एनएसयूआई जिला प्रभारी आतिफ राजा ने बताया कि प्रदेश में लंबे चौड़े वादे किए गए हैं पर प्रदेश में कहीं भी विकास नहीं दिख रही है इसलिए प्रदेश के मुखिया को जमीनी हकीकत से रूबरू कराया जा रहा,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जाकेश राजवाड़े द्वारा ने बताया कि प्रदेश में विकास होता तो विकास यात्रा निकालने की जरूरत नहीं होती सिर्फ दिखावे के लिए यात्रा निकाला जा रहा है,इससे आम आदमी को कोई फायदा नहीं है अगर प्रदेश में विकास होता तो लोगों को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ता किसानों को आत्महत्या नहीं करना पड़ता सरकार सिर्फ और सिर्फ लो प्रदेश लोगों को फायदा पहुंचाने के बजाय अपने कार्यकर्ताओं को कमीशन दिलाने का काम कर रही है युवा,किसान, व्यापारी,छात्र सभी इस सरकार से परेशान है पोस्टकार्ड अभियान में मुख्य रूप से जिला प्रभारी आतिफ रज़ा, NSUIजिला अध्यक्ष जाकेश राजवाड़े,प्रिंस विश्वकर्मा रितेश प्रताप सिंह भटगॉव प्रभारी विभु प्रताप,गौरव तिवारी,कुलदीप दुबे,कमला यादव ,अजय गुप्ता,दिनेश नाविक,हर्षवर्धन,आयुष प्रताप सिंह,धर्मेंद्र गुप्ता,सुजीत गुप्ता, राहुल गुप्ता,अतुल गुप्ता,सतीश कनोडिया,रवि यादव इत्यादि उपस्थित थे..