सूरजपुर आयुष जायसवाल- इन दिनों क्षेत्र के करंजी रेलवे साइडिंग में महान टू व परसा
केते खदान से आने वाली अडानी की कोयला लोड भारी मालवाहक गाड़ियां के खुनी रफ्तार
से क्षेत्र के लोग सहमे हुए है ,ज्ञात हो की करंजी रेलवे साइडिंग में महीनों बाद फिर से कोयला लोड भारी
वाहनों के आवागमन से क्षेत्र के लोग सहमे हुए है जिसमे ना तो क्षेत्रीय पुलिस
और ना ही सबंधित विभाग का कसावट नज़र आता है जिससे इन भारी वाहन चालको द्वारा
धड़ल्ले से खुनी रफ्तार से इन बड़े वाहनों को चलाया जाता है, जिससे लोग रोड पर
चलने से भयभीत है
व्यस्तम चौकों से गुजरती है भारी वाहने फिर भी रहती है फूल स्पीड में
चुंकी करंजी साइडिंग आने के लिये इन भारी वाहनों को लटोरी, करवा, के साथ दतिमा मोड़,
नावापारा चौक से क्रास होना पड़ता है इन व्यस्तम चौक में भी चालक
भारी वाहनों की गति कम करना जरूरी नही समझते है जिससे छोटे गाड़ियों में
चलने वाले व पैदल चलने वालों के साथ चौक में स्थित व्यपारी भी इन बड़े वाहनों
से भयभीत है
गति सीमा व समय सीमा निर्धारण की मांग
ज्ञात हो की करंजी साइडिंग में अडानी व अन्य कम्पनियों की हजारो टन कोयले का ट्रांसपोटिंग किया जाता है व प्रतिदिन
हजारों की संख्या में इन भारी वाहनों का आवागमन हो रहा है जिससे आमजन के साथ- साथ
स्कूली छात्रों पर भी समस्या मंडरा रहा है ज्ञात हो की लटोरी से करंजी साइडिंग
के बीच लगभग 10 से 15 स्कुल व आंगनबाड़ी के बच्चे अध्यनरत है जिससे उन पर भी
जान का खतरा मंडरा रहता है इसलिये आम नागरिक व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा इन
भारी वाहनों की गति सीमा व समय सीमा निर्धारण करने की मांग की गयी है जो रात
में 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक हो जिससे लोगो को इस समस्या से निजात मिल
सके और साथ ही गति सीमा भी चौक चौराहों में कम से कम हो सके
अधिक ट्रिप के चक्कर में अंधाधुंध दौड़ाते है वाहन
इन भारी वाहनों के चालकों द्वारा अधिक ट्रिप मारने के चक्कर में अंधाधुंध गाङियो को दौड़ाया जाता है ,
चालकों से पूछने पर बताया गया कि गाड़ी मालिकों द्वारा यह ऑफर दिया जाता है कि
जितनी अधिक ट्रिप मारोगे उतनी ही अधिक कमीशन भी दिया जाता है ,
इसलिए वाहन चालक आमजन के जान की परवाह किये बिना गाड़ियां दौड़ा रहे है जो
काफी चिंता जनक है
भय का कारण नाबालिग व नवसीखीये चालक
वही स्थानीय लोगो द्वारा आरोप लगाया गया है कि इन भारी वाहन चालको में अधिकांश वाहन चालक नाबालिग व नवसिखिये है जो एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में नियमो को भी भूल जाते है और सबसे बड़ी बात यह है कि इन पर कोई कार्यवाही करना विभाग को मंजूर नही है
PWD की सड़क की उड़ रही है धज्जियां
चुकी जिस रोड में अडानी की कोल वाहक गाड़िया चल रही है वो PWD का है जिसको करोड़ो की लागत से बनाया गया था जो की इन बड़े उधोग पतियों के लिए सौप दिया गया है इन बड़े गाड़ियों के चलने से जगह जगह
रोड उखड़ने लगी है और धूल से भी लोग परेसान है फिर विभाग का मौन रहना समझ से
परे है
युवा कांग्रेस करेगा आंदोलन
जल्द ही इस समस्या का समाधान नही किया गया तो
स्थानीय दतिमा चौक में युवा कांग्रेस भटगांव विधानसभा अध्यक्ष राहुल जायसवाल
व महासचिव विधानसभा भटगॉव आयुष जायसवाल के नृतत्व में उग्र आंदोलन किया जायेगा
जिसकी समस्त जिमेददारी सम्बंधित विभाग की होगी
डी आर आचला एसपी जिला सूरजपुर
डी आर आचला एसपी जिला सूरजपुर ने कहा आपके द्वारा जानकारी मिली है जिससे तत्काल ट्रैफिक व स्थानीय थाना व चौकियों एवं सम्बंधित विभाग को आदेशित कर इनके उपर कड़ी कार्यवाही की जायेगी