उदयपुर (क्रान्ति रावत) उदयपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर में नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा स्थानीय युवतियों को कौशल उन्नयन के अंतर्गत सिलाई कढ़ाई के प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण 3 माह की अवधि के लिए होगा जिसमें प्रशिक्षित ट्रेनरों द्वारा 15 से 30 वर्ष की युवतियों को सिलाई कढ़ाई के संबंध में जानकारी देंगे एवं कच्चा मटेरियल उपलब्ध करा कर सिलाई के लिए भी प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि के दौरान समय.समय पर नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने से ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर प्राप्त होगा और अतिरिक्त आय का जरिया भी बन सकेगा। वर्तमान में 15 से 30 वर्ष की 30 युवतियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ जनपद सदस्य सुमिरन सिंह के विशिष्ट अतिथि और ग्राम पंचायत रामनगर के युवा सरपंच रोहित सिंह की अध्यक्षता में किया गया इस दौरान गांव के वरिष्ठ नागरिक दिलीप सिंह चंदन सिंह लोकनाथ बुद्ध नाथ मोती मंगल मुनेश्वर सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे और नेहरू युवा केंद्र के उक्त कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र संगठन के युवा स्वयंसेवक दिनेश्वर खांडेकर उदर पाल राजवाड़े द्वारा किया गया। युवतियों को सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण का जिम्मा लक्ष्मी देवी ताम्रकार व एक अन्य प्रशिक्षक को दिया गया है।