अम्बिकापुर अखिल भारतीय विद्द्यार्थी परिषद् के द्वारा आज पूरे संभाग से एकत्र हुए कार्यकर्ताओ ने अंबिकापुर में सरगुजा यूनिवर्सिटी और सरकार की गलत छात्र नीतियों के खिलाफ आन्दोलन किया.. स्थानीय कलाकेन्द्र मैदान में संभाग भर से लगभग पांच हजार ABVP कार्यकर्ता एकत्र हुए.. और यहाँ से रैली रूप में ये छात्र सरगुजा विश्वविद्द्यालय पहुचे.. लेकिन आंदोलित छात्रो को रोकने के लिए पुलिस ने रास्ते में ही बेरीकेस्ट्स लगा रखे थे लेकिन छात्रो की अधिक संख्या ने बेरेकेट्स तोड़ दिया और फिर सरगुजा विश्वविद्द्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांग रखी..
आन्दोलन कारी छात्रों ने मुख्य रूप से सरगुजा विश्वविद्द्यालय भवन का निर्माण, खेल विस्श्वविद्द्यालय की स्थापना, छात्रवृत्ति की विसंगतियों सम्बंधित कई मांगो को लेकर आन्दोलन किया.. वही विश्वविद्द्यालय प्रबंधन ने उनके स्तर की मांगो को एक सप्ताह में पूरा किये जाने का अस्वाशन दिया है… इधर विश्वविद्द्यालय से आश्वासन मिलने के बाद विद्द्यार्थी परिषद् के छात्र मान गए लेकिन प्रशासन और प्रबंधन को साफ़ तौर पर चेतावनी दी गई है की एक सप्ताह में अगर वादे पूरे नहीं किये गए तो प्रशासन छात्रो का उग्र रूप देखने को भी तैयार रहे…