
झांसा देकर महिला को ले गया और धमकी देकर किया अनाचार
वीडियो वायरल करने की भी दी धमकी, अपराध दर्ज
अम्बिकापुर
गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम डिगमा निवासी एक विवाहित महिला को उसके पति की नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक ने झांसा दिया और उसे अपने साथी के घर ले जाकर अनाचार करने के बाद धमकी दी। मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। मामले में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने पीडि़त महिला को वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी थी।
इस संबंध में गांधीनगर पुलिस ने फटाफट न्यूज के प्रतिनिधी से बताया कि डिगमा निवासी एक युवती का मायका विश्रामपुर की माईनस कॉलोनी में था। फरवरी माह में वह मायके गई थी। वहां विश्रामपुर शांतिनगर निवासी अनिल जायसवाल पिता केदार साव ने उसे उसके पति की नौकरी लगाने की बात कही। 23 फरवरी की शाम आरोपी अनिल डिगमा आया हुआ था। उस वक्त महिला का पति घर पर नहीं था। आरोपी ने कहा कि हमें अभी लटोरी चलता है, जहां मैने नौकरी की बात की है। किसी तरह भरोसे में लेकर आरोपी महिला को कल्याणपुर चौक के पास अपने साथी छोटू जायसवाल के घर ले गया और धमकी देकर दुष्कर्म किया। धमकी की डर से विवाहिता महिला काफी दिन चुप रही, अंतत: आज उसने पूरी बात गांधीनगर थाना आकर बताई। पुलिस ने मामले मे आरोपियों के विरूद्ध धारा 376 डी, 366, 506 व 509 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। “आगे पढ़े पशु विभाग की उदासीनता-[button color=”green” size=”medium” link=”https://fatafatnews.com/%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%87-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%A4%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BF-%E0%A4%AF/” icon=”” target=”false”]जिले में श्वेतक्रान्ति योजना हुई फेल..एक वर्ष में 57.37 % ही लक्ष्य की प्राप्ति[/button]