नारी के सम्मान पर बोले टी.एस.सिंह देव कहा अमेरिका मे आज तक नहीं बनी कोई महिला प्रधान

बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम में पहुचे नेता प्रतिपक्ष

Random Image

अम्बिकापुर

छ.ग. विधान सभा नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव ने अम्बिकापुर के गांधी चौक में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा की यह आयोजन समाज को प्रस्तुत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है, मानव समाज के लिए अभिशाप है ऐसी मानसिकता की बेटियाँ दुर्भाग्य होती है, भारत समेत अनेक राष्ट्रों में यही स्थित है अमेरिका जैसे विकसित और चिंतन शील मना जाने वाला देश विश्व का अगुवा कहा जाने वाले देश में भी आज तक कोई महिला वहा की प्रधान नहीं बन सकी है लेकिन भारत देश में फिर भी महिलाओं का सम्मान बढाने का काम हमेसा ही किया जाता रहा है, इसी क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढाओ के लिए इस तरह के आयोजन कर बेटियों और महिलाओ की सुरक्षा और सम्मान के लिए किये जा रहे कार्यक्रम की उन्होंने सराहना की साथ ही श्री सिंह देव ने बताया की हमारे धर्म में भी देवताओं के साथ देवियों को भी बराबरी का दर्जा दिया गया है फिर समाज में महिलाओं को बराबरी का दर्जा क्यों नहीं दिया जा सकता.. ये सारी बाते नेता प्रतिपक्ष ने एन एस यु आई के एक कार्यक्रम के दौरान कही ।

दरअसल एनएसयूआई सरगुजा के तत्वधान और एनएसयूआई समर्थित पी जी कॉलेज अंबिकापुर की छात्रसंघ सचीव साक्षी जिंदल के द्वारा डाटा सेंटर अंबिकापुर के सामने आयोजित कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण के सन्दर्भ में बीएड कॉलेज, पि जी कॉलेज और साई कॉलेज अंबिकापुर के द्वारा नारी शक्तिकरण के ऊपर नाटक, नृत्य,संगीत आदि कार्यक्रमो से दर्शकों का मन मोह लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेताप्रतिपक्ष टी एस सिंह देव उपस्थित हुए कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी त्रिलोकी सिंह, जिला महामंत्री राजीव अग्रवाल,  युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय सिंह, बी एड कॉलेज के प्राचार्य अंजन सिंह एवं सभी  कॉलेज के प्राचार्य विधानसभा अध्यक्ष अलोक सिंह, अरविन्द पांडेय, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल, युवा कांग्रेस महासचिव सतीश बारी, सूफी परवीन, छात्रसंघ सह सचिव अभिनव पांडेय, जूही यादव, हर्षा गोयल, छात्र संघ अध्यक्ष विज्ञानं कॉलेज आशीष जायसवाल, सचिव आश्विन पटवा, छात्रसंघ उपाध्यक्ष गर्ल्स कॉलेज आँचल गोस्वामी, सचिव मनीषा गुप्ता, शेखर गुप्ता, धीरज कुमार, राकेश सिंह, ग्लेन्द्र यादव, विमल अग्रवाल, सुरेंद्र गुप्ता, नवीन अग्रवाल आदि कार्यकर्ता एवं दर्शक उपस्थित थे।