मिशन क्रमोन्नत लक्ष्य संविलयन अभियान के तहत संकुलों में शिविर आयोजित

एक साथ सरगुजा के 112 संकुलों में संघ का शिविर आयोजित

अंबिकापुर 

छत्तीसगढ़ पंचायत व नगरीय निकाय शिक्षक संघ के महाअभियान मिशन क्रमोन्नति लक्ष्य संविलियन के तीसरे चरण में सरगुजा जिले के सभी विकासखंडो में संकुल स्तरीय शिविर का आयोजन हुआ । इस दौरान सभी शिक्षाकर्मियों ने संकुल स्तरीय शिविर में पहुँच कर क्रमोन्नति प्रपत्र भरा । संघ के जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि आज 26 अक्टूबर को सरगुजा जिले के समस्त विकासखंड के सभी संकुलों  में शिक्षक पंचायत एवं नगरी निकाय संवर्ग के साथी संघ के बैनर तले एकजुट होकर मिशन क्रमोन्नत लक्ष्य संविलियन को सफल बनाने अपना क्रमोन्नत फार्म भर कर अपने अधिकार प्राप्ति हेतु  उपस्थिति दर्ज कराई । श्री वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संघ के निष्ठावान उर्जा वान समर्पित, संघर्षशील विकासखंड अध्यक्ष एवम् समस्त पदाधिकारी संकुल के अध्यक्ष  को हृदय से धन्यवाद आप का समर्थन व निष्ठा हमारे अधिकार प्राप्ति के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगी होगी आइए अपने अधिकार प्राप्ति के आंदोलन 16 नवंबर को विकास खंड स्त्री रैली में प्रदर्शन 2 3 नवंबर को जिला स्तरी तथा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जंगी प्रदर्शन के लिए प्रदर्शन के लिए तैयार रहें ।

संकुलों में आयोजित बैठक के दौरान अंबिकापुर में पदस्थ शिक्षक पंचायत श्रीमती विभा सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया व मृतक आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया गया । संकुल बैठक में  क्रमोन्नति प्रपत्र भरने हेतु शिक्षाकर्मियों में जबर्दस्त उत्साह दिखा अम्बिकापुर में 970, लुण्ड्रा में 960, सीतापुर में 600, लखनपुर में  700, उदयपुर में 650, बतौली में  650, मैनपाट में 540, शिक्षाकर्मियों ने क्रमोन्नति प्रपत्र भरा है । भरे हुए प्रपत्र को विकासखण्ड , जिला व प्रांत की रैली धरना के समय प्रशासन को सौंपा जाएगा । सरगुजा जिले में इस महाअभियान में अमित सिंह ,अरविन्द सिंह,संजय अम्बष्ट , उमेश मिश्रा , मनोज तिवारी , अंजनी सिंह,राजेश गुप्ता , राकेश दुबे , नाजिम खान , प्रशांत चतुर्वेदी , करण यादव, भरत सिंह, राकेश पाण्डेय , रमेश यागिक , योयल लकड़ा , शुशील मिश्रा , जवाहर खलखो , अनिल तिग्गा , रणवीर सिंह , अमित सोनी , अजय मिश्रा , गुड्डा शर्मा , लखन राजवाड़े सहित सभी जिला , विकासखण्ड व संकुल पदाधिकारी सहित सभी शिक्षाकर्मी महाभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।

https://fatafatnews.com/happy-diwali-wasim-akram-airman-muslim-youth-forum/